इंदौर में डेयरी खुलने के पहले ही लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भूल दूध लेने दौड़े लोग

प्रशासन ने रविवार को 1 अप्रैल तक यानी तीन दिन सब कुछ बंद करने के आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद सोमवार सुबह दूध डेयरी पर ताले दिखाई दिए। दूध के लिए लोग घंटों भटकते नजर आए। लोगों का कहना था कि प्रशासन ने हमारी सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था की है, जिसका हम समर्थन करते हैं, लेकिन दूध की सप्लाय बंद करने से हम हमारे बच्चों को क्या दें। इसके बाद प्रशासन ने शाम को 5 से 7 और सुबह 6 से 9 बजे तक दूध डेयरी खोलने के साथ ही घर में लगी चंदी को बंद से छूट दे दी। शाम को प्रशासन की छूट का जो नजारा देखने को मिला वह चौंकाने वाला था। शाम 5 बजने को चंद मिनट बाकी थे, लेकिन लोग दूध के लिए बर्तन लेकर डेयरी की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते डेयरियों में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से भूल गए।



 बता दें कि रविवार शाम संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि तीन दिन वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। स्थिति की हर 24 घंटे में समीक्षा होगी। देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन सब्जी, दूध, बैंक जैसी सेवाएं सब जगह चालू हैं। सफाई में अनुशासन दिखाने वाले इंदौर में लोग कर्फ्यू के दौरान बड़ी संख्या में बाहर आ रहे थे। ऐसे में कड़ाई जरूरी हो गई थी।


इन सेवाओं को किया था बंद



  • किराना, खाद्य वस्तुओं की सभी दुकानें बंद, सामानों की होम डिलेवरी भी नहीं होगी।

  • दूध की सप्लाई दो दिन तक बंद रहेगी। तीसरे दिन 1 अप्रैल से दूध वितरण शुरू करेंगे। हालांकि सोमवार शाम को इसे शुरू कर दिया गया।

  • सभी मंडी बंद, तीन दिन बाद आलू-प्याज की बिक्री सीमित समय के लिए शुरू होगी।

  • अब तक सेवाएं दे रहे सभी बैंक और एटीएम भी तीन दिन बंद रहेंगे।

  • दवाई दुकानें खुलेंगी, लेकिन सीमित संख्या में। अस्पताल और इनसे लगी दवा दुकानें खुली रहेंगी।

  • चुनिंदा पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे और वे भी केवल सरकारी वाहनों और अनिवार्य सेवा में लगे वाहनों को ईंधन देंगे।

  • सरकारी व अनिवार्य सेवा वाले वाहन छोड़ कोई भी वाहन नहीं निकलेगा। किसी को दवा लेने भी जाना है तो पैदल ही जाना होगा।

  • मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था राधास्वामी सत्संग में की गई है।


कलेक्टर बोले- सब्जी से संक्रमण का खतरा, मैं भी दाल-रोटी खा रहा हूं
कलेक्टर सिंह ने सब्जी बिक्री बंद करने पर कहा कि इससे घरों में वायरस आने का खतरा रहता है, क्योंकि यह कई हाथों से गुजर कर आती है, इसलिए मैं भी दाल-रोटी खा रहा हूं। लोग भी सब्जी खाना छोड़ दें।